सिर्फ तू चाहिए
मुझे सिर्फ तू चाहिए
गुस्सा करने के लिए
झगड़ा करने के लिए
तेरे सीने पे सिर रखने के लिए
तुझे मिलने के लिए
तुझ से बाते करने के लिए
तेरे साथ चलने के लिए
तेरे कंधे पर सिर रखने के लिए
तुझे गले लगाने के लिए
तुझ से रूठने के लिए
मुझे मनाने के लिए
मुझे बहुत सारा प्यार करने के लिए
सिर्फ तू चाहिए।
Aliya khan
22-Mar-2021 12:50 PM
Nice
Reply